बिहार के वैशाली जिले में दो पक्षों का मामला सुलझाने के लिए खुद हनुमाजी को थाने जाना पड़ा. ये मामला हु गौराही गांव में जहां हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष अनुसूचित जाति का और दूसरा ऊंची जाति वालों का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक विवादित जमीन पर मूर्ति रखी गई थी जहां अनुसूचित जाति के लोग पूजा करना चाहते थे जबकि दूसरा पक्ष उसे हटाना चाहहता था. दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति आने पर पुलिस हनुमानजी की मूर्ति को ही थाने में ले आए. ये मामला जब तक निपट नहीं जाता हनुमानजी की मूर्ति पुलिस थाने में ही रहेगी.