सेंधवा की ऊषा बाई की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगी

62 साल की ऊषा बाई की आंखों से अब दो लोग इस दुनिया को देख सकेंगे. सेंधवा में रहने वाली ऊषा बाई का 62 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया. सूचना मिलते ही पालीवाल समाज के अध्यक्ष डॉ गिरीश कानूनगो ने मानव सेवा समिति के नीलेश जैन से मानव कल्याण के लिए उनके नेत्रदान की इच्छा जाहिर की इस पर नीलेश जैन ने लायंस क्लब बड़वानी के चेयरपर्सन लायन राम जाट से संपर्क किया. सूचना मिलने पर लायन राम जाट ने किट की व्यवस्था की एवं बड़वानी में नेत्र सहायक न होने से सीएमएचओ डॉ अनिता सिंगारे से नेत्र सहायक प्रदीप चौकड़े को साथ भेजने की सहमति ली एवं सरस्वती ऑय हॉस्पिटल से संसाधन लेकर 12.30 बजे सेंधवा पहुंचे. इस अवसर पर मानव सेवा समिति के नीलेश जैन एवं पालीवाल समाज अध्यक्ष डॉ गिरीश कानूनगो के सहयोग से दोपहर 1 बजे तक नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाई एवं कार्निया को एम.के. इंटरनेशनल ऑय बैंक, इंदौर भिजवाया | उनका कार्नियाँ दो जरूरतमंद लोगो को प्रत्यारोपित किया जाएगा और उनकी आंखों से दो लोगो के जीवन मे रोशनी आएगी । मानव सेवा समिति सेंधवा के सहयोग से 18 वां नेत्रदान संपन्न हुआ |ओर सेंधवा शहर का 35 वा नेत्रदान था. इस मानवीय सेवाकार्य में पालीवाल समाज के नीरज कानूनगो लोकेश कानूनगो देवेंद्र कानूनगो का सराहनीय सहयोग रहा

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT