सनावद नगर के प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भजनों की प्रस्तुति के साथ शरद पूर्णिमा उत्सव पर्व मनाया गया. इस अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा का आकर्षक शृंगार कर दूध प्रसादी का भोग लगाया. मुरली मनोहर मंदिर के हरे राम हरे कृष्ण मंडल के सदस्यों ने भजनों के माध्यम से भगवान की आराधना की. कीर्तन के बाद केसरिया दूध का वितरण किया गया. इस दौरान पंडित उमाशंकर कानूनगो ,जगदीश नामदेव ,शीतल देसाई ,अशोक लाड़ ,सहित पंडित ,संदीप बर्वे पंडित ,देवेंद्र पाठक पंडित ,संकल्प चोकडे सहित मंदिर समिति के युवराज शर्मा विशाल चतुर्वेदी राहुल इंगला प्रभु बिरला ताराचंद बर्फा सहित भक्त मौजूद थे. आभार मंदिर समिति के गौतम विद्यार्थी ने व्यक्त किया. न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट