पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला कांस्टेबल निलंबित

मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाये जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को कथित तौर पर पोस्ट करने वाले अपने एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने मंगलवार को बताया, ”कांस्टेबल शुभम बाजपाई अपने मोबाइल नम्बर से सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाये जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को पोस्ट कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस कान्स्टेबल का यह कृत्य पुलिस आचरण के विपरीत है और उसके द्वारा की गई अनुशासनहीनता से पुलिस विभाग एवं शासन की छवि भी धूमिल हो रही है, जिसके चलते उसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है .एसपी अमित सिंह ने यह भी कहा कि आरक्षक की विभागीय जांच भी करवाई जाएगी और जांच में अगर पाया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासन हीनता के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.न्यूज़ लाइव एमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट

(Visited 91 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT