करवाचौथ पर भूलकर भी न करें ये 5 काम

इस करवाचौथ को अपने और अपने सुहाग के लिए और भी शुभ बनाने के लिए ये काम भूलकर भी न करें. इस करवाचौथ जब आप सुहाग की लंबी उम्र की कामना करें तो दिन भर सुई धागे या कोई भी कटाई बुनाई का काम न करें. करवाचौथ पर चांद की पूजा होती है. जिसका शुभ रंग सफेद है इसलिए ऐसी वस्तुओं का दान करने से भी बचें जो सफेद रंग की हैं. जैसे आटा या कोई रूई. जब बात रंगों की हुई है तो ये भी याद रखिए कि इस दिन ऐसा कोई रंग न पहनें जो नकारात्म विचारों को बढ़ाए. ऐसे रंगों का चयन करे जिसे देखकर मन को शांति और खुशी मिले. करवाचौथ पर 70 बाद शुभ संयोग बन रहे हैं. इसलिए देर तक सोने या दिन में सोने से बचें. ताकि इस दिन का पूरा पुण्य लाभ ले सकें. एक बात का और ध्यान रखें कि सुबह उठकर जमीन पर पैर रखने से पहले अपनी हथेलियां देखें और फिर करवामाता को याद करें. ऐसा करने से करवामाता वर्षभर आपको शुभफल देंगी.

(Visited 26 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT