झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने वाली है. ये सिर्फ एक पार्टी की जीत नहीं है. कांग्रेस के साथ झामूमो यानि झारखंड मुक्ति मोर्चा और लालू की पार्टी राजद ने मिलकर ये चुनाव जीता है. राजद यानि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल. इस जीत के बाद झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन एक बड़ा भारी शपथ ग्रहण समारोह करने जा रहे हैं. जिसके लिए सोरेन ने खुद लालू प्रसाद यादव को न्यौता भी भेजा. लेकिन लालू प्रसाद यादव ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने से कर दिया है इनकार. उनके बेटे तेजस्वी यादव ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि लालू कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. उनके बदले तेजस्वी खुद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में न शामिल होने की वजह भी खुद तेजस्वी ने ही बताई है. तेजस्वी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वो सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा सकेंगे.