टमाटर 3 सौ रु. किलो, अदरक 500 रु. किलो, गोभी 150 रु. किलो. ये भाव सुनकर होश ही नहीं उड़ते आम इंसान तो दहशत में ही आ जाए. पर पाकिस्तान के लिए ये भाव सब्जी मंडी की हकीकत बने हुए हैं. पाकिस्तान में दिनोंदिन महंगाई बढ़ रही है. खासतौर से सब्जियों के भाव तो आसमान में सुराख करने पर अमादा नजर आते हैं. भारत से पंगा लेकर पाकिस्तान दिनों दिन परेशान हो रहा है. सब्जियों के अलावा कपास आयात करने में भी पड़ोसी मुल्क के पसीने छूट रहे हैं. भारत से आयात बंद होने के चलते पाकिस्तान को हर चीज महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है क्योंकि आयात का खर्च बढ़ गया है. पाकिस्तानी मीडिया द न्यूज की एक रिपोर्ट में पिछले महीने इस बात की आशंका थी कि कॉटन के उत्पादन में गिरावट के कारण पाकिस्तान को घरेलू खपत की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से महंगा कॉटन आयात करना पड़ सकता है. बात सिर्फ शाकाहार की नहीं है पाकिस्तान में मांसाहार के भाव भी बुरी तरह बढ़े हैं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक एक किलो मटन का रेट नौ सो पाकिस्तानी रु. तक पहुंच गया है.