इंदिरा गांधी को देश की आयरन लेडी यूं ही नहीं कहा जाता. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने कुछ ऐसे फैसले किए जो देश हित में करना आसान काम नहीं था. हालांकि इसके लिए उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा. मसलन आपातकाल जो इंदिरा गांधी के लिए मुसीबत बन गए. जिसका हर तरफ विरोध हुई. सरकार भी गिरी लेकिन इंदिरा गांधी पर देश ने दोबारा विश्वास जताया. भारत को न्यूक्लीयर पावर बनाने का श्रेय भी इंदिरा को ही जाता है. जिन्होंने दूसरे ताकतवर देशों की धमकी के बावजूद न्यूक्लियीर परिक्षण किया और दुनिया को हैरान कर दिया. दुनियाभर की नाराजगी झेलने के बाद भी इंदिरा डिगी नहीं और साबित कर दिया कि भारत अपने हितों से पीछे कदम हटाने वाला नहीं है. ऑपरेशन ब्लू स्टार के जरिए इंदिरा ने एक बार फिर बता दिया कि उनकी सरकार किसी की धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं है. उनके इस कड़े कदम से सरकार को तो नुकसान हुआ लेकिन खालिस्तान समर्थक जरूर कदम पीछे खींचने पर मजबूर हो गए. हालांकि इस ऑपरेशन की कीमत इंदिरा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बांग्लादेश को आजाद कराने का क्रेडिट भी इंदिरा गांधी के ही खाते में है. जिसके जरिए उन्होंने भारत से पाकिस्तान के दखल को काफी हद तक कम कर दिया. इन फैसलों के लिए इंदिरा हमेशा भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अमर रहेंगी.