https://youtu.be/iEwpHlCNGoQ

International Women’s Day पर अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

#sedhva
#mp
#International Women’s Day
#holi
सेंधवा-अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव समाज और महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जो की समाज की समस्त महिलाएं एवं बहू बेटियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.सचिव विनीता सिंवहल ने बताया कि महिला मंडल ने होली और महिला दिवस पर विशिष्ट पहचान रखने वाली उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुछ महिलाओं का सम्मान किया . जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव,जानकी यादव भू अर्जन अधिकारी एनवीडीए कुक्षी,प्रिया शर्मा मशहूर चाइल्ड मनोवैज्ञानिक और काउंसलर, शहर थाना पर पदस्थ निर्भया प्रभारी रंजना गोखले ,कन्याशाला में पदस्थ शिक्षिका अलका सूत्रकार ,जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान का फूलों से गरिमामय स्वागत कर मंडल की पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया .जानकी यादव ने वर्तमान में शहर में किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की वही महिलाओ के लिए प्रेरक उद्बोधन देते हुए बच्चो को सोशल मीडिया से नियंत्रित किस प्रकार किया जाय इस पर प्रकाश डाला वही.प्रिया शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे महिला होने पर गर्व होना चाहिए आम तौर पर महिलाये चूल्हे चौके में सिमटकर रह जाती है.मंडल की वरिष्ठ श्रीमती किरण तायल ने बताया कि इस आयोजन पार्टी में आने वाली सभी महिलाओं,बहुओं,बेटियों से बाहर से लाई गई गुलाल और पानी का उपयोग नहीं किया बल्कि मंडल द्वारा सभी के लिए हर्बल गुलाल और सुगन्धित फूलों की होली का इंतजाम किया गया था . सभी के मनोरंजन के लिए बुलाई गई आर्केस्ट्रा पार्टी एवम राधा कृष्ण बनकर कलाकारों ने राधा कृष्ण रास की सुंदर मोहक प्रस्तुतियां दी गई . जिसने सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में पदाधिकारी श्रीमती सुशीला सिंवहल,निर्मला मंगल,किरण तायल,विनीता अग्रवाल ,कविता बंसल,समस्त कार्यकारिणी महिला मंडल एवम बहु बेटी मंडल की अहम भूमिका रही. सेंधवा से हेमंथ गर्ग कि रिपोर्ट

(Visited 96 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT