#covid19
#corona
#jyotiradityascindia
#mp
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 400 कमरे वाले आलीशान महल को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने वाले हैं. दो दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया फैन्स क्लब एकाउंट से फेसबुक पर ऐसा एक मैसेज वायरल हुआ. जिसमें लिखा था कि जयविलास पैलेस को आईसोलेशन सेंटर बना कर सिंधियाजी ने जनसेवा का बहुत बढ़िया परिचय दिया है. इस मैसेज के बाद हर तरफ यह शोर था कि क्या वाकई सिंधिया ने अपना महल कोरोना पीड़ितों के इलाजे के लिए दे दिया है. ये खबर अब स्पष्ट हो चुकी है. फैन्स क्लब के इस मैसेज में सिवाय झूठ के कुछ नहीं था. क्योंकि अपने महल को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने जैसा कोई फ…