इटारसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 623 मकानों के हितग्राहिओ को अपात्र घोषित किये जाने पर आज भारतीय जनता पार्टी ने इटारसी में आम सभा का आयोजन किया . इस अवसर पर बहुत सारे भाजपा नेता शामिल हुये . आमसभा को सबोधित करते हुये,मध्यप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्र्द मोदी गरीबो को आवास दे रहे है.लेकिन तखलीप कांग्रेस को हो रही है.इटारसी के एसडीएम का कोई अधिकार नही है .कि वह प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की राशि को रोके.उन्होंने कहा कि एसडीएम सुन ले अगर गरीबो के मकान का पैसा नही दिया तो भाजपा विधानसभा चलने नही देगे . इटारसी
इंदपाल सिंह कि रिपोर्ट