जबलपुर में अपने जीवन के 21 साल गुजारने वाले आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश के जीवन संदेश को देश-दुनिया में प्रचारित करने के लिए मप्र सरकार 11 से 13 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ओशो महोत्सव का आयोजन किया है. ओशो अनहद कम्यून भोपाल एवं ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे की संयोजना में होने वाले ओशो महोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ओशो भक्त तथा बड़े बड़े फिल्मकार, गीतकार, कथाकार, कहानीकार, कवि एवं संगीतकार शामिल हुए . 13 दिसम्बर तक चलने वाले ओशो महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद वक्ताओं ने ओशो के जबलपूर मे बिताए 21 साल के संस्मरण को साझा किया . जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट