जांजगीर चांपा में रेलवे विभाग द्वारा 6 साल पहले ओवरब्रिज निर्माण का का काम शुरू किया गया था… जो अब तक पुरा नहीं हो पाया है…. गुरूवार को इसी समस्या को लेकर चांपा नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में चांपा संघर्ष समिति ने रेल रोको आंदोलन की शुरूआत कि…. आंदोलन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और रेलवे ने आंदोलनकारियों को एक नंबर प्लेटफॉम पर ही रोक लिया…. जिसके बाद प्रशासन ने बात कि और एक महीने के अंदर ब्रिज का काम पुरा करने के अश्वासन पर आंदोलनकारी पिछे हट गए…
ब्रिज नहीं बन पाने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है…. उन्हें इसके लिए रोज 7 किलोमिटर की अतिरिक्त दूरी भी तय करनी पड़ती है…