झारखंड में बतौर सीएम पांच साल पूरे करके रघुवर दास एक इतिहास तो रच ही चुके हैं. अब अगर जीत गए तो शायद दूसरी बार इतिहास में दर्ज होंगे. आपको बता दें ये झारखंड की सियासत का बेहद दिलचस्प पहलू है. 19 साल का ये प्रदेश अब तक छह मुख्यमंत्री देख चुका है. रघुवर दास को छोड़ दें तो इससे पहले कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका. रोटी पलट चुनाव में यकीन रखने वाला झारखंड एक पार्टी तो क्या किसी विधायक को भी उसी सीट से दोबारा जीतने का मौका कम ही देता है. रघुवर दास से पहले यहां बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधू कोड़ा और हेमंत सोरेन सीएम रह चुके हैं. पर कार्यकाल किस ने पूरा नहीं किया. इस मायने में रघुवर दास ने झारखंड का सियासी इतिहास कुछ हद तक तो बदल ही दिया है अब देखना ये है कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव जीत कर क्या वो एक और रिकॉर्ड बना सकेंगे.