झारखंड में मतदान खत्म हुआ तो अलग अलग एग्जिट पोल्स आए. इस बार बीजेपी के लिए नतीजे चौंकाने वाले हैं. ये सही है कि आप एक बार में सारे एग्जिट पोल्स नहीं देख सकते. इसलिए यहां हम आपको हर एग्जिट पोल की तफ्सील से जानकारी देने जा रहे हैं.
टाइम्स नाऊ और इंडिया टुडे- एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे की मानें तो झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है,बता दें कि झारखंड में कांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा है,टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भाजपा को 28 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन को 44 सीटें मिलने का अनुमान है, गौरतलब है कि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है. इसके अलावा IANS-CVoter-ABP Exit Poll में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताएं और Aaj Tak- Axis My India Exit Poll में भी भाजपा को झटका लगना बताया गया है. अब इस टेबल के जरिए जानते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलने जा रही हैं.
झारखंड के एग्जिट पोल्स
Exit Poll BJP + CONG + JVMP AJUS
INDIA TODAY-AXIS 22-32 38-50 0 3 to 5
ABP-Cvoter 32 35 0 5
KASHISH NEWS 25-30 37-49 0 2 to 4
TIMES NOW 28 44 3 0
AVERAGE 29 42 3 4