Jyotiraditya scindhiya के समर्थक हुए गायब, Mobile phone भी बंद, आखिर माजरा क्या है?

#bishahu lal sahu
#surendra singh shera
#ram bai
#kamal nath
#sonia gandhi
#mp
#sonia gandhi
#tulsi silawat
#govind sindg rajput
#imarti devi
#pradum singh tomar

मध्यप्रदेश में सियासी अफवाहों का बाजार गर्म है. अब तक कांग्रेस निर्दलीय को मनाने में जुटी रही. और इधर ये खबर आ गई कि सिंधिया समर्थक ही असल खेल करने की तैयारी में हैं. पिछले तीन दिन से मध्यप्रदेश की सियासत सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों के आस पास घूम रही है. पर जिनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया वही अपनी सरकार के दुश्मन बन गए हैं. ऐसा नजर आ रहा है. इस अफवाह को और भी ज्यादा बल इसलिए मिला है क्योंकि सिंधिया समर्थक विधायक जो कमलनाथ की कैबिनेट में मंत्री भी हैं उनके फोन कई घंटों से बंद हैं. जिनमें तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी जैसे मंत्री शामिल हैं. अब मंत्री और विधायक कहां हैं, इनक फोन क्यों बंद है इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. एक रघुराज कंसाना ही हैं जो सरकार को वापस मिले हैं. लौट तो आए हैं लेकिन किन मंसूबों के साथ ये फिलहाल तो कहा नहीं जा सकता. ऐसे आने वाले कुछ दिनों या कुछ घंटों में ये विधायक क्या खेल दिखाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा.

(Visited 2444 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT