#bishahu lal sahu
#surendra singh shera
#ram bai
#kamal nath
#sonia gandhi
#mp
निर्दलीय विधायकों को कमलनाथ के सिपरहसालार वापस ले आए. कांग्रेस के भी विधायक घर वापसी करने पर मजबूर हो गए लेकिन सरकार तब तक सुरक्षित नहीं जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी दूर नहीं होती. और इस बार सिंधिया इतनी आसानी से मानने वाले नहीं है ये साफ हो गया है. इस बात के संकेत दिए हैं कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने. जो पिछले कुछ दिनों से लापता बताए जा रहे थे. सिंधिया समर्थक विधायक कंसाना भी अब पार्टी में लौट आए हैं लेकिन बागी तेवर बरकरार है. फिलहाल कंसाना दिल्ली में हैं माना जा रहा है कि उन्हें मनाने कमलनाथ के मंत्रियों का जत्था रवाना हो चुका है. लेकिन कंसाना इतनी आसानी से मानेंगे नहीं. सिंधिया के समर्थन में कंसाना ने साफ कह दिया है कि सरकार बनाने में सिंधिया का बड़ा योगदान है जिसे पार्टी को स्वीकार करना ही होगा. कंसाना न सिर्फ सिंधिया की उपेक्षा से नाराज हैं बल्कि खुद भी कोई तवज्जो न मिलने से कमलनाथ से नाराज हैं. कंसाना के तेवर से ये साफ है कि अब सिंधिया समर्थक इतनी आसानी से मानने वाले नहीं हैं. उन्हें मनाना है तो कमलनाथ को सिंधिया को मनचाहा पद देना ही होगा. यानि अब कमलनाथ की शरण में जाए बगैर बात बनने वाली नहीं है. कमलनाथ जितनी जल्दी ये समझ जाएंगे सरकार पर आया संकट उतनी जल्दी टल जाएगा.