मध्यप्रदेश में किसानो के कर्ज अभी तक माफ नहीं हुए कर्जमाफी के दूसरे चरण की शुरूआत होनी है. लेकिन सरकार ने नए कर्ज की माफी का ऐलान कर दिया है . 2020 तक ये सारे कर्ज माफ किए जाऐंगे. सरकार अब किसानो के बाद आदिवासियो का कर्ज माफ करेगी . कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट में ये फैसला लिया गया है . सरकार का मानना है कि उन्होंने किसानो के कर्जमाफ कर दिए है . अब वो आदिवासियो के कर्जमाफी कर रही है. हालाकि सरकार ये फैसला आइफा पर घिरने के बाद लिया. किसानो की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस के वचन पत्र में जिक्र था कि सरकार बनने के 10 दिन के अंदर में कर्ज माफ कर दिया जाएगा. लेकिन वो कर्ज तो माफ हुआ नही सरकार ने कर्ज माफी के नए शिगूफे को छोड दिया है .