Kamalnath ने लिया बड़ा फैसला, कोई और नहीं खुद संभालेंगे पार्टी का ये बड़ा पद!

मध्य प्रदेश की कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन उप चुनावों में ग्वालियर-चंबल संभाग में आने वाली 16 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी जीत चाहती. बीजेपी की ओर से नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया कद्दावर नेता ग्वालियर- चंबल फतेह के लिए मैदान में उतरेंगे. वही कांग्रेस के सभी पदों पर कमलनाथ ने एकाधिकार कर लिया है और अब जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की बात आई है तो अटकले है कि इस पद पर भी किसी और की दावेदारी को खत्म करने के लिए कमलनाथ ने अपना नाम आगे बढ़ा दिया है . वे से तो नेता प्रतिपक्ष के लिए डॉ गोविंद सिंह का भी सामने आरहा है पर क्या कमलनाथ उनको नेता प्रतिपक्ष बने देगे .ग्रेस पार्टी को नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करना है.कहने के लिए नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान तय करेगा लेकिन सब जानते हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के फाइनल डिसीजन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ लेते हैं.इन दिनों उनके फैसलों पर दिल्ली सवाल नहीं करती .
MP By-Elections
#mpnews
#newslivemp
#kamalnath
#digvijaysingh
#jyotiradityascindia
#narottammishra
#narendra singh tomar
#bjp
#congress
#soniagandhi
#netapratipaksh

(Visited 353 times, 1 visits today)

You might be interested in