Kamalnath सरकार का अब होगा आखिरी फैसला, आलाकमान दिखाएंगी रास्ता

तो अब खबर ये है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब तक तो लुका छिपी खेलने वाले विधायकों की ही दिल्ली, कभी मुंबई कभी बेंगलुरू जाने की खबरें आ रही थीं. पर अब खुद सीएम कमलनाथ दिल्ली में है. ये सरकार बचाने की आखिरी कवायद है. क्योंकि प्रदेश में अटकलें तेज हैं कि कमलनाथ की सरकार होली पर खुशियों के रंग नहीं उड़ा सकेगी. बीजेपी खेमा फिलहाल शांत है पर इसे तुफान से पहले का सन्नाटा कहा जा सकता है. फिजाओं में रंग उड़े उससे पहले अफवाहें हर जगह घेर रही है. खबर है कि होली से पहले ही बीजेपी कमलनाथ सरकार का खेल बिगाड़ देगी. सरकार बचाने की सारी कोशिशें और सारे जोड़तोड़ अगले कुछ घंटों बाद नाकाम हो जाएंगे. पानी सिर से ऊपर गुजर जाए उससे पहले कमलनाथ ने आलाकमान का दामन थाम लिया है. अब सिर्फ कमलनाथ ही नहीं पार्टी के सारे बड़े बड़े नेता सरकार बचाने की जुगत तलाश रहे हैं.

(Visited 190 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT