झाबुआ उपचुनाव के नतीजे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ फूले नही समा रहे और हो भी क्यो न
आखिर बहुमत के लिए जूझ रही कांग्रेस की झोली मे एक सीट और आ गई। जीत का जश्न
मनाते हउए कमलनाथ ने इसे सरकार की जीत बताया सरकार की योजनाओ और काम की जीत
बताया। कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के लिए ये चुनाव परीक्षा की तरह थे परीक्षा हमने
पास कर ली जनता ने हमारे काम पर मुहर लगा दी। लेकिन इस दौरान कमलनाथ ने एकजिट
पोल करने वालो को गुलाम कह डाला। कमलनाथ ने एकजिट पोल पर सीहत देते हुए कह डाला
कि अब एक्जिट पोल वालो को सबक लेना चाहिए। किसी की गुलामी से कुछ नहीं मिलने वाला