कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से निकली ये बेटियां सड़क पर अनुशासित तरिके से आधुनिक सायकिल पर सवार यह बेटियाँ निकली है एक उद्देश्य के साथ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए मुंबई से एक निजी कॉलेज की 21 छात्राएं कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली है करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय करके छात्राएं मंदसौर से रतलाम पहुंची और आज सुबह दल रतलाम से रवाना हुआ। मुंबई के घाटकोपर के एसपीएन डोसी वुमन कॉलेज की छात्रा अपने कॉलेज की स्पोर्ट्स डायरेक्टर संजय पाटिल के साथ 22 नवंबर को जम्मू से साइकिल यात्रा शुरू की जो 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में खत्म होगी। दल में छात्राओं के साथ कोच भी हैं जो बाइक से आगे चल रही हैं मार्ग में आने वाले शहर गांव चौपाल पर यह दलों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरुक कर रहा है दल में कक्षा ग्यारहवीं की कॉलेज लेवल की छात्राएं भी शामिल है