छिंदवाड़ा जिले में लगातार मिट्टी के तेल की कालाबाजारी का खेल जारी है. सरकार ने गरीब वर्ग के लोगो मिटटी तेल देने का कोटा दिया है. उसमे से भी तेल माफिया लगातार अवैध रूप से बेच रहे है. वही जिले के एसपी विवेक अग्रवाल ने जिले में पुलिस विभाग को इस आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने की भी बात कही थी . तभी कोतवाली पुलिस की टीम को मुखबिर से सुचना पर एक मारुती वाहन से अवैध तरीके से मिटटी तेल का परिवहन किया जा रहा था .जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर वाहन के साथ 3 आरोपी को पकड़ा गया है . जिल के एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा पकड़ने वाली टीम को पुरस्कार देने की बात कही है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट बाइट – 1- अशोक तिवारी (सीएसपी ) #mpnews #newslivemp #Keroseneoli #chhindwara