बुधनी -किसानों के लिए अच्छी खबर फसल की बिक्री शुरू

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर रबी फसल बेचने का काम शुरु हो गया है .इस दौरान मंडियों व उपार्जन केन्द्र में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंसिंग और
सुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करते हुए उपार्जन कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है .इस बार किसानों को मंडियों से बाहर भी सीधे व्यापारियों को समर्थन मूल्य पर अपना अनाज बेचने की सुविधा दी जा रही है .मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खरीदी के लिए किसानों को एस.एम.एस. पर यह सूचना दी जाए कि वे किस दिनांक को तथा किस पारी में समर्थन मूल्य केन्द्रों पर अपनी फसल बेचने के लिए आएं . उसी दिन तथा पारी में किसान केन्द्रों पर फसल बेचने आएं इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि प्रतिदिन लगभग 10 से 12 किसानों को खरीदी के लिए बुलाया जा सके .  नसरूल्लागंज क्षेत्र में भी समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य प्रारम्भ किया गया है .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in