शाह पर बरसे दिग्विजय सिंह कर्मचारियों की बीच कही इतनी बड़ी बात

इंटक यूनियन के सम्मेलन को सबोधित करते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि केन्र्द सरकार ने राफेल हवाई जहाज की खरीदी की थी .लेकिन आज तक हवाई जहाज कितने ने खरीदे है उसकी कीमत केन्र्द सरकार ने नही बताई है .हम सरकार से कीमत ही तो पूछ रहे है उसमें छिपाने वाली बात क्या है . वहीं दिग्विजय सिंह ने केन्र्द सरकार जमकर आलोचना भी की .राजगढ़ में हुये भाजपा के आंदोलन में कलेक्टर ने पिटाई को उचित ठहराते हुये बताया कि भाजपा के दो पूर्व विधायक है . उनके खिलाफ 20 -20 मामले दर्ज है और ऐसे अपराधी तत्वों का भाजपा में जमाबड़ा लगा हुआ है .नागरिकता सशोधन कानून पर भी अमित शाह,प्रधानमंत्री नरेन्र्द मोदी पर कटास करते हुये कहा कि केन्र्द सरकार की दबगई को जनता बर्दास्त नही करेगी .इटारसी से इंद्रपाल सिंह कि रिपोर्ट

(Visited 23 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT