कोरबा के नुनेरा ग्राम पंचायत में बिना अनुमति के आबादी वाले इलाकों में दो डामर गिट्टी मिरक्सर प्लांट लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शासकीय पट्टे की भूमि पर लगाए गए इन प्लांट की अनुमति न तो प्रशासन से ली गई और ना ही पर्यावरण विभाग से ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पाली तहसील के नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने शनिवार को इन दोनों प्लांट का निरीक्षण किया था और अवैध तरीके से बिना विभागीय के अनुमति के चल रहे इन प्लांट को नायब तहसीलदार ने बंद भी करवा दिया था लेकिन उनके जाते ही ये प्लांट फिर से चालू हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इन प्लांट के मालिकों की ऊंची पहुंच के कारण अधिकारी भी कड़ी कार्रवाई से डर रहे हैं। इस प्लांट के कारण जहां इलाके में प्रदूषण फैल रहा है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने प्लांट नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।