कोरबा पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने भाजपा कार्यकर्ताओं की सूचना पर कुरेशी पोल्ट्री फार्म से 2 ट्रक बकरे पकड़े हैं। जिनकी संख्या करीब 400 है। बकरों को जप्त कर के रजगामार चौकी लाया गया है। जहां ट्रक और बकरों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम का आरोप है कि जिसके फार्म हाउस में बकरे लाए गए हैं। वह पूर्व विधायक प्रतिनिधि और कांग्रेश का कार्यकर्ता है। और बकरों को चुनाव के पहले वोटरों को बकरा भात खिलाने के लिए लाया गया था। जांच में मिले दस्तावेजों के अनुसार बकरे उड़ीसा से लाए गए हैं। साथ ही इलाके में 10 रुपये का एक कूपन बाटे जाने की भी खबरें हैं जिसमें 1 किलो चिकन और 100 रुपये का तेल मसाला मिलता है। जिसकी शिकायत करने पर भी अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।