Lok Sabha Elections 2019: चुनाव में मोटी रकम का खेल, CBI के निशाने पर कमलनाथ और दिग्गी राजा?

MP के CM कमलनाथ और उनके करीबियों पर Income Tax डिपार्टमेंट के बाद अब CBI की नज़र है। अप्रेल में कमलनाथ से जुड़े कुछ लोगों के यहां Income Tax डिपार्टमेंट की कार्रवाई हुई थी वहीं अभी कुछ दिनों पहले भी दिल्ली में कमलनाथ के खासमखास RK Miglani के यहां भी जांच हुई थी। कुछ नेशनल न्यूज़ पेपर्स और चैनल्स की मानें तो Income Tax Department ने चुनाव आयोग को चुनाव के दौरान भारी रकम के लेन-देन के सबूत सौंपे हैं। इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों को भारी-भरकम रकम दिए जाने के सबूत भी हैं वहीं जानकारी के मुताबिक All India Congress Commettie को भी करोड़ों का भुगतान किया गया है। इस मामले में Whatssapp चैट से लेनदेन का मामला भी सामने आया है। इस सारे लेनदेन का संबंध कमलनाथ से जुड़ता नज़र आ रहा है। CBI के पास कुछ फोन कॉल्स के रिकॉर्ड भी हैं जिनकी ट्रांसक्रिप्ट भी तैयार करके संबंधित ऐजेंसियों को दी गई है। चुनाव आयोग ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कमलनाथ के खासमखास RK Miglani से जुड़े ललित कुमार चलानी नामक व्यक्ति के कंप्यूटर से कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवारों को फंड दिया गया है। सबसे ऊपर भोपाल से उम्मीदवार रहे दिग्विजय सिंह का नाम है। जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह को 90 लाख रुपए का फंड मिला वहीं बाकी उम्मीदवारों को 25 से 30 लाख रुपए की रकम दी गई है जिसमें बालाघाट से मधु भगत, सतना से राजाराम त्रिपाठी के अलावा मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, मंडला से कमल मरावी, शहडोल से प्रमिला सिंह, सीधी से अजय सिंह राहुल भैया, भिंज से देवाशीष जरारिया, होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान, खजुराहो से कविता सिंह नातीराजा, दमोह से प्रताप सिंह लोधी शामिल हैं। यही नहीं विधानसभा चुनावों में भी 87 उम्मीदवारों को लगभग 18 करोड़ रुपए दिए जाने के भी सबूत मिले हैं, इनमें से 40 उम्मीदवार विधायक बनकर विधानसभा भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि MP में सरकारी विभागों से भी चुनाव खर्च के लिए पैसा जुटाया गया है और इसमें सबसे ज्यादा रकम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से उगाही गई है जो लगभग साढ़े 54 करोड़ रुपए है वहीं आबकारी विभाग से लगभग साढ़े छत्तीस करोड़, माइनिंग से साढ़े पांच करोड़, पीडब्लूडी से पांच करोड़ और इरिगेशन से साढ़े चार करोड़ रुपए All India Congress Commettie को भेजे जाने के आरोप हैं। अगर इन बातों और सबूतों में सच्चाई है तो ये बात साफ हो जाती है कि MP में कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जमकर पैसों का खेल किया और हवाला के जरिए बड़ी रकम यहां से वहां की गई।

(Visited 84 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT