छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को देगी स्वास्थ्य का अधिकार RIGHT TO HEALTH

छत्तीसगढ़ देश में स्वास्थ्य का अधिकार Right To Health लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। भूपेश बघेल सरकार ने पूरे प्रदेश में ”Right To Health” लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। Right To Health में मरीजों को बीमारी के लिए स्वास्थ्य सहायता प्राप्त करने का वैधानिक अधिकार मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार नागरिकों को एक Health Registration Number देगी। इस नंबर के माध्यम से ही मरीज़ों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। Registration Number के साथ मरीज़ को एक Booklet मिलेगी, इस बुकलेट में मरीज़ से जुड़ी पूरी जानकारी होगी। इलाज के खर्च की कोई लिमिट नहीं होगी। 20 लाख रुपए तक का इलाज सरकारी खर्च पर करवाया जा सकेगा। आपको बता दें कि Congress ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में Universal Health Scheme लागू करने की घोषणा की थी। इस योजना का अध्ययन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने थाइलैंड का दौरा किया था। अब प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए 16 पन्नों के 50 लाख कार्ड भी तैयार किए जा चुके हैं।

(Visited 117 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT