Loksabha Election 2019 – अगर नहीं हैं ये डाक्यूमेंट्स तो नहीं डाल पाएंगे वोट

इस बार चुनाव प्रक्रिया में चुनाव आयोग ने दो ख़ास परिवर्तन किए हैं। जिनका ध्यान रखना हर वोटर को जरूरी है। वरना आपको वोट डालने से रोका सकता है। इसमें पहला बदलाव मतदान के समय में किया गया है। अबकी बार चुनावों में वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जा सकते हैं। जबकि पहले यह समय शाम 5 बजे तक ही था। साथ ही इस बार बी एल ओ के जरिए आपके घर पहुंचाई गई मतदाता पर्ची को आई डी प्रूफ़ नही माना गया है,। हालांकि यह मतदाता पर्ची वोटिंग लिस्ट मे आपकी वोट ढूंढने मे मददगार होगी। इसलिए वोट डालने के लिए जाते समय इसे साथ लेकर जायें लेकिन आई डी प्रूफ़ के लिए इन 13 डाक्यूमेंट में से कोई एक ज़रूर साथ लेकर जायें वरना आप वोट नही डाल पायेंगे।

(Visited 28 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT