Loksabha Election 2019- बस्तर में मतदान, नक्सली हमले से नहीं डरे वोटर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। बस्तर सीट पर 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी बैदूराम कश्यप को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक दीपक बैज को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। मतदान से महज दो दिन पहले नक्सलियों के हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी लेकिन इसके बावजूद वोटरों के हौसले पस्त नहीं हुए और वोटर मतदान केंद्रों तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में जुटे रहे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। बुजुर्गों और महिलाओं ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्यामगिरी में जहां पर भीमा मंडावी पर हमला हुआ था वहां मतदाता दूर-दूर से आकर सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लगने लगे थे।
बस्तर लोकसभा सीट की जानकारी-
बस्तर लोकसभा सीट में 5 जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता दर्ज हैं।
पुरुष मतदाताओं से ज्यादा संख्या महिला मतदाताओं की है। यहां पर 7 लाख 15 हजार 550 महिलाएं, 6 लाख 62 हजार 355 पुरुष और 41 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
मतदान के लिए1880 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

हम आपको बता रहे हैं बस्तर में मतदान की कुछ झलकियां-
कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना के बाद अधिकारी पहुंचे।
BJP के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर के भनपुरी मतदान केंद्र में वोट डाला।
प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने गृह ग्राम नागारास में सपरिवार मतदान किया।
दंतेवाड़ा के किरंदुल – बचेली मार्ग पर बम होने की खबर निकली अफवाह।
कई मतदान केंद्रों पर सरेंडर कर चुके नक्सली पुलिस बल के साथ मिलकर मतदाताओं सुरक्षा में जुटे रहे।
बीजापुर में मतदान से पहले IED ब्लास्ट करने जा रहे चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किए जाने की खबर। ,
कई गावों के मतदान केंद्रों में नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार के बैनर टांगे। सुरक्षाकर्मियों ने हटाया।
सुरक्षा को देखते हुए चार विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग करवाई जाएगी।

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT