Loksabha Election 2019- भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी को क्यों भेजा आइना?

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को आईना भिजवाया है। भूपेश बघेल ने दो ट्वीट और एक खुला खत भी पीएम मोदी के नाम लिखा है। बघेल ने मोदी को संदेश में लिखा है कि वे इस आइने में अपना असली चेहरा पहचानने का प्रयास करें। सीएमबघेल ने मोदी को आइना गिफ्ट करने के साथ ही दो ट्वीट भी किए हैं। पहले ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि, ‘ हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है।’

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT