लोकसभा चुनाव आते ही जगह जगह मतदाता जागरुकता आभितान भी चलाए जा रहे है…इसी कड़ी में शनिवार को राजनांदगांव में भी सायकल रैली का आयोजन किया गया था जिसका प्रतिनिधित्व जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने किया था….पर इस रैली मे केवल 40 लोग ही शामिल हुए जबकी पुरे राजनांदगांव में 4 हजार कर्मचारी और अधिकारी है…वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सायकल रैली फ्लाप होने के बाद अब 25 मार्च को शाम 5:30 बजे बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है…. जिसमें नगर के सभी शासकीय / अशासकीय शालाओं के टीचर्स को बीईओ ऑफिस बुलाया गया है…जिसके निर्देश स्वयं जिला कलेक्टर ने दिये है…..अब देखना यह है की कलेक्टर के इस दूसरे प्रयास में कितने अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेते है..