जानकारी मिली है कि गुजरात से होकर 4 आतंकवादी मध्यप्रदेश और राजस्थान में आ सकते हैं। गुजरात के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ये जानकारी एमपी और राजस्थान के खुफिया विभागों के साथ शेयर की है जिसके बाद मध्यप्रदेश में गुजरात से लगी झाबुआ की बॉर्डर पर सघन चैकिंग और अलर्ट किया गया है। बाहर से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुजरात एटीएस ने अफगानी आतंकी का स्कैच भी भेजा है। झाबुआ जिले के 11 जगहों पर एसपी विनीत जैन ने सघन चेकिंग अभियान शुरू करवाया है। हर वाहन चालक से आईडी मांगी जा रही है तो गाड़ियों की डिक्की और अन्य सामग्री की भी सघन रूप से तलाशी ली जा रही है। इस अभियान में सशस्त्र बल के जवानों को भी लगाया गया है साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी भी जांच में जुटे हुए हैं।