मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल परी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने गिरफ्तार कर लिया है। रतुल पुरी को बैंकिंग फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया गया है। CBI ने शनिवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया था। आपको बता दें कि रतुल पुरी कमलनाथ की बहन नीता पुरी के बेटे हैं और मोज़र बेयर कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगाने के मामले में रतुल पुरी के खिलाफ मामला कायम किया गया था। इस मामले में रतुल पुरी के अलावा MBIL के MD रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी और रतुल पुरी की मां नीता पुरी के खिलाफ भी मामला कायम किया गया है। गौरतलब है कि रतुल पुरी पर अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर की खरीदी के मामले में भी जांच चल रही है। पुरी पर इस मामले में रिश्वतखोरी औऱ मनी लांड्रिंग का आरोप है। अब गिरफ्तारी के बाद रतुल पुरी सहित पूरे पुरी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।