[16:06, 05/10/2019] Juhi Varma Mam: माहौल चुनावी है. और इस चुनावी माहौल में कांग्रेस के लिए आगे कुआं हैं और पीछे खाई है. अब तक तो कांग्रेस सिर्फ गुटबाजी की शिकार थी और अब तक ये हाल हो गया है कि कांग्रेस राहुल गांधी और सोनिया गांधी में बंटी नजर आ रही है. जब से संजय निरूपम की नाराजगी सामने आई है तब से तो यही खबर है कि कांग्रेस में राहुलगांधी खेमे को नजर अंदाज किया जा रहा है. यानि के राहुल के करीबी नेता हैं तो समझिए कि पार्टी में आपकी पूछ परख नहीं बची.
और अब बात हरियाणा की. अगर महाराष्ट्र है तो यहां खाई है भईया. वो भी बहुत गहरी. क्योंकि कांग्रेस से नाराज होकर अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ ही दी है. लंबे समय तक हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष रहे अशोक तंवर की पैठ कुछ कम नहीं है. ऐसे में उनके समर्थित विधायक कब बगावत पर अमादा हो जाएं कहा नहीं जा सकता. यानि कांग्रेस को तो घाटा ही घाटा है.
[16:09, 05/10/2019] Juhi Varma Mam: ओ गुरू महाराष्ट्र हो या हरियाणा अपना तो गुजरा जमाना. ठोको ताली. भईया चुनावी माहौल में सिद्धू का यही हाल है. जिन्हें पार्टी ने कहीं भी प्रचार के लायक नहीं समझा है. पहले तो सुनने में आया था कि सिद्धू कम से कम हरियाणा में प्रचार कर सकेंगे. पर गुरू को वहां भी एंट्री नहीं मिली और महाराष्ट्र के प्रचार से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है. यानि बीजेपी छोड़ कर आए सिद्धू खुद को न वहां सिद्ध कर पाए और न यहां साबित कर पा रहे हैं. अब तो कपिल शर्मा के शो में भी जगह नहीं है. जहां वो चंद शेर चटका सकें.