Mahatma Gandhi की मौत कैसे हुई, इस किताब ने दी गलत जानकारी

महारात्मा गांधी का निधन क्यों हुआ. वो हत्या थी या दुर्घटना. वैसे तो ये सवाल उठना ही नहीं चाहिए. क्योंकि पूरा हिंदुस्तान. सिर्फ हिंदुस्तान ही क्यों पूरा विश्व जानता है कि गांधीजी को गोली मारी गई थी. मामला ओडीशा का है. जहां महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वीं जयंति पर दो पेज की पुस्तिका प्रकाशित की गई. जिसका नाम है आमा बापूजी, एका झलक. जिसमें लिखा गया है कि गांधी जी का दिल्ली के बिड़ला हाउस में तीस जनवरी 1948 को अचानक हुए एक घटनाक्रम में दुर्घटा के चलते निधन हो गया. सरकारी मैग्जीन में इस तरह का तथ्य प्रकाशित होने के बाद ओडिशा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए.

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT