मंदसौर जिले के गांव नागर पिपलिया में ेपानी छिड़कने की एक मामुली बात पर दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर कई लोगो के पैरों में नाक रगड़वाई गई । इन दबंगों ने युवक का पैरो में नाक रगड़ते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। मार खाने वाला युवक 5 दिन से लापता है वहीं उसके परिवार को लोग पुलिस में रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन दबंगों के दबाव में पुलिस ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी। जो वीडियो सामने आया है उसमें लोगों के पैरों में अपनी नाक रगड़ता हुआ यह युवक कमल सिंह है जो नागर पिपलिया गांव का ही रहने वाला है, लोगों के झुंड ने इसे घेर रखा है इसके साथ मारपीट की जा रही है ,और बार बार अलग-अलग लोगों के पैरों में नाक रगड़ने के लिए झुकाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी उज्जैन में बैठक लेने आए प्रदेश के गृहमंत्री को दी गई तो उन्होंने मामले में कार्रवाई की बात कही है।