कमलनाथ ने कराई हाथ की सर्जरी तो शिवराज ने कह दी ये बड़ी बात

सरकारी अस्पताल में सीएम कमलनाथ ने कराया आपरेशन,   शिवराज ने ट्वीट करके दी शुभकामनाएं, शुभकामना के साथ शिवराज ने कसा व्यंग्य

वीओ- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने हाथ का ऑपरेशन प्रदेश के सरकारी अस्पताल में क्या कराया उसको लेकर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आने लगी हैं। कांग्रेसी जहां कमलनाथ की जयजयकार करते नहीं थक रहे कि सीएम ने एक आम आदमी की तरह सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया वहीं बीजेपी के नेता इस पर भी तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैसे जानकारी ये भी मिली है कि कमलनाथ के ऑपरेशन के लिए दिल्ली से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम भी विशेष विमान से भोपाल आई थी। हालांकि कांग्रेस के मीडिया विभाग के लोगों का कहना है कि हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने ही कमलनाथ का इलाज किया है। कमलनाथ के हमीदिया में भर्ती होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट शुभकामनाएं दीं, शिवराज ने लिखा “कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।” यानी शुभकामनाओं के साथ तंज भी कस दिया। गौरतलब है कि सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने भी हमीदिया में ही गले के इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की जांच करवाई थी। वैसे आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार की ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ हाथ के फ्रैक्चर के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली के हाई क्लास अस्पताल में इलाज करवाने गई थीं और महीने भर तक दिल्ली में इलाज करवाया था। लोगों का कहना है कि सीएम कमलनाथ के हाथ की सर्जरी की तरह ही लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस के हाथ की सर्जरी भी जरूरी हो गई है।

(Visited 115 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT