2 दिन में बना दी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर स्प्रे मशीन, मंदसौर के जिला अस्पताल में दान की

वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस से बचाव के लिए मंदसौर के समाजसेवी इंजीनियर नाहरू भाई ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मात्र 2 दिन में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर स्प्रे मशीन बना दी आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए मंदसौर के जिला चिकित्सालय को दान की जिससे अस्पताल में आने जाने वाले लोग डॉक्टर नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी इसमें से निकलकर सैनिटाइजड होकर अस्पताल में प्रवेश करेंगे नाहरू भाई पहले भी इस प्रकार की कई उपकरण बना चुके हैं.
मन्दसौर शाहरुख मिर्जा कि रिपर्ट

(Visited 132 times, 1 visits today)

You might be interested in