मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव रहे दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि ई-टेंडर घोटाला मामले में ईओडब्लू अब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। मिश्रा के निज सचिव वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इन्होंने तत्कालीन मंत्री नरोत्तम मिश्रा के स्टाफ में रहते हुए ई-टेंडरिंग में छेड़छाड़ करने वाली कंपनी ऑस्मो आईटी सोल्यूशन से सांठगांठ करके निजी कंपनियों को करोड़ों रुपयों के टेंडर दिलाने में मदद की थी। जानकारी के मुताबिन इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अब ईओडब्लू नरोत्तम मिश्रा को भी नोटिस दे सकती है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने सीएम कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा है कि कोई भी सबूत हो तो कार्रवाई करके दिखाएं। मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार छोटी-छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है। नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ई टेंडरों का निर्णय करती है। मिश्रा ने कहा कि सीएम एक भी ई टेंडर ऐसा बताएं जिसमें टेंपरिंग के बाद में काम हुआ हो।