MP में कौन लेगा कमलनाथ का स्थान, क्या सिंधिया को मिलेगी कमान?

मध्यप्रदेश में बहुत जल्द कांग्रेस का अध्यक्ष बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अभी सीएम कमलनाथ ही PCC अध्यक्ष हैं। विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश में सरकार बनी लेकिन कमलनाथ तब भी PCC अध्यक्ष बने रहे। लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अब ये तय माना जा रहा है कि PCC का अध्यक्ष कोई और ही होगा। अब सवाल ये है कि कौन होगा PCC का अध्यक्ष क्या दिग्विजय सिंह ये जिम्मेदारी संभालेंगे? हालांकि सूत्रों का कहना है कि भोपाल लोकसभा सीट हारने के बाद दिग्गी राजा पीसीसी अध्यक्ष के पद पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पद के लिए कोई जीतू पटवारी को उपयुक्त बता रहा है तो कोई अरुण यादव, अजय सिंह जैसे नेताओं का नाम ले रहा है। लेकिन पीसीसी अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया को दिल्ली में रोककर राहुल गांधी ने उन्हें AICC महासचिव की जिम्मेदारी से हटाकर वापस MP में भेजने का फैसला किया है। सीएम कमलनाथ इन दिनों दिल्ली गए हैं और हो सकता है राहुल गांधी से मुलाकात में उनकी इस संबंध में भी चर्चा हो। जानकारों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया MP की सक्रिय राजनीति में वापस आने के लिए बेताब हैं और PCC अध्यक्ष बनकर वे अपने पुराने अरमान पूरे कर सकते हैं। वैसे ये राहुल गांधी को ही तय करना है कि कमलनाथ पीसीसी अध्यक्ष बने रहते हैं या सिंधिया को नया अध्यक्ष बनाया जाता है।

(Visited 3450 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT