मध्यप्रदेश में पुलिस हिरासत में शिवम मिश्रा नामक युवक की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। सरकार ने जहां दोषी पुलिसकर्मियों सहित टीआई को निलंबित कर दिया है वहीं विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना तो दी ही, इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिवराज के पीड़ित परिवार के यहां पहुंचने पर परिजनों ने उनसे शिकायत की कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और सोने की चेन और रुपए लूट लिए और उसके दोस्त को मौके से भगा दिया। इसके बाद शिवराज ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की पुलिस पर भी जमकर निशाना साधा और मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।