ये तस्वीरें है अलीराजपुर जिले के ग्राम आम्बुआ थाना की जहां लॉक डाउन के दौरान थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्मकर अपने घरों पर नही बल्कि घरों से दूर टेंट में रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है , ताकि वे हम लोगो को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सके .अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का भी मानना है कि जवान दिनभर ड्यूटी करते कई लोगो के संपर्क में आते है इसलिए उन्होंने पुलिस जवानों से अपील की है ड्यूटी के बाद वह अपने घर ना जाये ताकि उनके परिवार भी इस संक्रमण से . अलीराजपुर से दिलीप वाणी कि रिपोर्ट