रायसेन में बिजली विभाग द्वारा आज अभिभाषक संघ के भवन की लाइट काट दी गयी।बताया जा रहा है कि अभिभाषक संघ का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है। लेकिन उनका कहना है कि MPEB द्वारा न तो कोई सूचना संघ को दी गई है। और न ही किसी तरह का कोई नोटिस जारी किया गया है। MPEB द्वारा लाइट काटे जाने से बक़ीलों में आक्रोश है,रायसेन में 267 बकील हैं अभिभाषक संघ का कहना है कि आज दिन भर पक्षकार परेशान होते रहे क्योंकि लाइट कट जाने से टाइपिंग ओर कम्प्यूटर संबंधी कोई काम नही हो पाया।