छिंदवाड़ा जिले में लगातार कुछ दिनों से मौसम मैं परिवर्तन हो रहा है जिसके चलते आंधी तूफ़ान और बिजली गिरने के मामले दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे है. वही छिंदवाड़ा जिले के आसपास के गाँवों में तेज हवाओ के साथ भारी तूफ़ान आया जिसमे तूफ़ान इतना तेज था की कई वर्षो पुराने मजबूत पेड़ जैसे, जमीन से उखड़कर खेतो और सड़क के किनारे गिर गए जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है .वही इस तूफ़ान में ग्रामीण अंचलो में बिजली पहुंचाने के लिए जो विद्युत पोल लगाए गए थे वह भी उखड़कर खेतो में गिर गए है . जो एक बड़े हादसा होने का न्योता दे रही है . तारो के टूट जाने से ग्रामीण अंचलो में लाइट चालु नहीं है .और दूसरी और बिजली एवं वन विभाग को इन्हे सुधारने के लिए कोई सुध नहीं है .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
#mpnews
#lockdown
#barish
#tufan
#Chhindwara