आज कुरवाई में सभी बस ऑपरेटरों ने अपने स्टाफ के साथ बस स्टैंड पर लोगों से भीख मांगकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया . बस ऑपरेटरों का कहना है कि 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण हमारी बस सेवा बंद पड़ी हुई है . जिससे हमारे घरों में हमारे स्टाफ के घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं . और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है . हम बस सेवा चालू करते है तो सरकार की शर्तो से हम ओर नुकसान में आजाएंगे इस लिए हमारी मांग है कि बस स्टॉप को कोरोना योद्धा मानकर उनका 50 लाख का बीमा एवं लॉक डाउन की स्थिति में हुए नुकसान को देखते हुए ₹5000 माह की दर से भत्ता देना चाहिए . बस ऑपरेटरों को टैक्स बीमा एवं फाइनेंस गाड़ी की किस्तों में राहत मिलनी चाहिए अगर सरकार ने हमारी और ध्यान नहीं दिया तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे . कुरवाई से अमित जैन की रिपोर्ट
#mpnews
#covid19
#unlock
#kurvai
#bus