फॉरेस्ट विभाग की अनदेखी से देवेंद्र नगर वन परिक्षेत्र में हायना की हुई मौत

देवेंद्र नगर वन परीक्षेत्र से लगभग आठ से -दस किलोमीटर दूर नाले में एक हायना प्रजाति के जानवर का मृत शरीर मिला है . देवेंद्र नगर वन परीक्षेत्र जानवरों के लिए बेहतरीन निवास में से एक है. यहां पर तरह तरह के जानवर पाए जाते हैं .पर इनकी व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर हमेशा फारेस्ट डिपार्टमेंट निस्क्री रहा है . जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है .इस हायना प्रजाति के जानवर की मौत के साथ मौके पर उपस्थित डॉक्टर जो उसका पोस्टमार्टम कर रहे थे .उनके द्वारा बताया गया कि हायना बीमार होकर उसकी मौत हुई है . उन्होंने अंदेशा जताया कि शायद यह पागल हो चुका था इसलिए इसकी मौत हो गई वजह जो भी हो इस हरे-भरे जंगल में से विचरण करने वाले एक जानवर की मौत हुई जो वाकई में दुखद है .पन्ना से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
-बीट प्रभारी बसंतलाल वर्मा
2-डॉक्टर निगम पशु चिकित्सालय
#mpnews
#jagal
#panna
#hyana

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in