मन्दसौर शहर में अब कोई भी पशु रोड़ पर छोड़ेगा तो उसके पशु को कांजी हाउस दलौदा भेज दिया जाएंगा .नगरपालिका ने एक बार फिर शहर में आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान शुरू किया है. मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रख कर फिर गोशालाओं में छोड़ा जाएंगा .सड़कों पर मवेशियों की भीड़ होने से राहगीर और दुकानदार परेशान हैं. नपा के स्वास्थ्य विभाग ने मवेशी पकड़ने का अभियान शुरू किया है . और मवेशीयों को ट्रक में भरकर गोशाला छोड़ा जाएगा .न्यूजलाइव के लिए मन्दसौर से शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट