धनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना से निकली 40 फीट गहरी नहर में डायल 100 गिरनें की घटना सामनें आई है. इस वाहन में 2 पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस कर्मियों में एक का नाम निहाल सिंह बताया जा रहा है। जो धनगांव थानें में आरक्षक के तौर पर पदस्थ है। जानकारी के अनुसार डायल 100 की टीम किसी इवेंट को लेकर घटना स्थल के नजदीक के गांव पिपराड में गई थी। जहां किन्ही कारणों से पिपराड गांव में ही डायल 100 का ड्राइवर उतर गया।
जिसके बाद वाहन में सवार दोनों पुलिसकर्मी कैनाल के पास की रोड से धनगांव थाने लौट रहे थे। जहां पर लौटते समय डायल 100 का बैलेंस बिगड़ने से नहर में जा गिरी. मिली जानकारी के अनुसार डायल 100 में दो पुलिसकर्मी सवार थे.
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल आसपास के क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मदद से डायल 100 की टीम को ढूंढने का काम जारी है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे से सर्चिंग किये जानें के बाद व नहर का पानी कम होनें के पश्चात डायल 100 दिखाई दी एवं उसमें सवार एक पुलिसकर्मी का शव भी मिल गया है।अन्य की तलाश की जा रही है.